अटरू: क़वाई थाना इलाके में ट्रेलर और डम्पर की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
Atru, Baran | Nov 8, 2025 कवाई थाना क्षेत्र में कवाई से अटरू रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास बीती शुक्रवार की रात्रि समय 12 बजे डंपर चालक नरेंद्र पुत्र रामदयाल जाति मीना उम्र 24 साल निवासी बालापुरा थाना छबड़ा जिला बारा ने एक टेलर में पीछे से आकर टक्कर मार दी जिससे डंपर चालक गंभीर घायल हो गया। जिसको जेसीबी ओर हाइड्रा की मदद से निकाल कर चिकित्सालय कवाई पहुंचाया गया।