होडल: राहुल गांधी के होडल में वोट चोरी के आरोपों को होडल MLA हरेंद्र सिंह ने नकारा
Hodal, Palwal | Nov 7, 2025 राहुल गांधी द्वारा होडल क्षेत्र के मकान नंबर-150 और 265 और 265-a पर वोट चोरी के आरोप लगाए गए जिन्हे होडल के MLA हरेंद्र सिंह ने भी सिरे से नकार दिया है जिस गाँव में फर्जी वोट आरोप लगे वहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी जीता हैँ उन्होने कहा की राहुल गाँधी को नीचे से सही रिपोर्ट नहीं भेजी गई वहीं उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को भी घेरा