बूंदी: बाघिन आरवीटी 8 का चौथमाता मंदिर बाणगंगा क्षेत्र में मोमेंट जारी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
Bundi, Bundi | Sep 16, 2025 सवाई माधोपुर के रणथम्भौर से बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में लाई गई बाघिन 2508 अब आरवीटी 8 का तारागढ़ सूरज छतरी टाइगर हिल बाणगंगा चौथ माता क्षेत्र में मूवमेंट जा रही है मंगलवार को सुबह बाघिन का मूवमेंट बाणगंगा चौथ माता मंदिर के पास देखा गया है जिसके चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।