केकड़ी: केकड़ी में शहर पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित, घांस भैरु सवारी से 200 फीट दूर रहेगी पुलिस, टीमें रहेंगी तैनात
Kekri, Ajmer | Oct 16, 2025 केकड़ी में आगामी दीपावली पर्व को लेकर गुरुवार शाम 6 बजे शहर थाना परिसर में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में दीपावली,गोवर्धन पूजा और सांपला में आयोजित होने वाले गाय मेले पर चर्चा हुई।अधिकारियों ने गोवर्धन पूजा के दिन निकलने वाली घांस भैरु की सवारी के दौरान पुलिस प्रशासन के 200 फीट दूर रहने की बात कही।बैठक में विभिन्न चर्चा की गई।