अनूपपुर: पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को नमन, पुलिस लाइन अनूपपुर में हुआ भावनात्मक कार्यक्रम
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन अनुपपुर में श्रद्धांजलि परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान ने देशभर के 191 शहीद पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के नामों का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की स्मृति में नमन किया गया।