चांडिल: एनएच 32 घोड़ानेगी पर चलती ट्रक से चालक ने खलासी को धक्का दिया, खलासी घायल
चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 32 घोड़ानेगी पर एक ट्रक चालक ने अपने खलासी को चलती ट्रक से धकेल कर उतार दिया।जिसमें चालक का पैर में चक्का चढ़ने से पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया है।चालक ने ट्रक को रघुनाथपुर की ओर लेकर भाग है।घटना सोमवार शाम 4:30 बजे की है।घटना की सूचना पर आस-पास के लोग पहुंचे तथा एम्बुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ।