मशरक: एनएच 227ए राम जानकी पथ निर्माण: बसोही और चैनपुर में डीएम ने किया निरीक्षण
Mashrakh, Saran | Dec 20, 2025 मशरक प्रखंड के आठ गांवों से गुजरने वाली राम जानकी पथ निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर कार्यस्थल मशरक के बसोही और चैनपुर गांव में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार की दोपहर 1 बजें के लगभग स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी संजय सुधांशु, इंस्पेक्टर इंद्रजीत महंतों, बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार, थानाध्यक्ष रणजीत कुमार पासवान और सड़क किनारे से जु