मनिहारी में पिछले सात महीनों से DCLR कोर्ट की नियमित सुनवाई अवरुद्ध हो गाया है।इससे पीड़ित पक्ष को बार-बार कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है,लेकिन हर बार उन्हें “तारीख पर तारीख” ही मिल रही है। इस संबंध में अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुमन सिंह ने बुधवार को संध्या4 बजे बताया कि पिछले सात माह से सीसीएलआर के पदस्थाना नहीं है,इसलिए जिला प्रशासन डीसीएलआर दे।