पिंडवाड़ा: बनास के पास ट्रक ने मानसिक रूप से बीमार युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
सरुपगंज थाना क्षेत्र के बनास के पास ट्रक में मानसिक रूप से बीमार युवक को टक्कर मार दी हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया 108 मौके पर पहुंची तथा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अधिक उपचार के लिए सिरोही अस्पताल रेफर किया गया