माकड़ी: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में माकड़ी पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान चलाकर किया जागरूक
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर थाना माकड़ी पुलिस ने माकड़ी के कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में सोमवार को थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत छात्रावास की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सायबर अपराध के साथ-साथ महिला अपराध,बाल अपराध, यातायात के नियम,नवीन आपराधिक कानून व नशामुक्ति के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी।