मुहम्मदाबाद: गाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज को मिली 15 करोड़ की सौगात, पावर ग्रिड ने लगवाई अत्याधुनिक MRI और ब्लड जांच मशीन
गाज़ीपुर के महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात मिली है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने CSR फंड के तहत 12 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक MRI मशीन और 3 करोड़ रुपये की ब्लड जांच सिस्टम यूनिट मेडिकल कॉलेज को प्रदान की है। यानी कुल 15.45 करोड़ रुपये की परियोजना आज से जनता की सेवा में शुरू कर दी गई है।