सेड़वा: सेड़वा के ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम ने पैदल चलकर कई वर्षों से बंद पड़े कटान रास्ते का निस्तारण किया
Sedwa, Barmer | Nov 8, 2025 बाड़मेर के सेड़वा इलाके में एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में पिछले लंबे समय से बंद पड़े तीन अलग-अलग राज्यों से गांव के रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर कटान रास्ते को खुलवा दिया है इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम का आभार जताया आपको बता दी की रास्ता पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा था जैसे लोग परेशान थे।