पडरौना: पड़रौना आवासीय इलाके में दिखा विशाल रॉक पाइथन, उपज फाउंडेशन और वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू
पडरौना शहर के आवास विकास कॉलोनी, बलुचहा रोड VBD स्कूल के पास एक विशाल एशियाई रॉक पाइथन देखे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उपज फाउंडेशन के नीरज कुमार पाठक, और वन विभाग की टीम—संदीप पटेल और उदय प्रताप राव, वनरक्षक पड़रौना रेंज—तुरंत मौके पर पहुँचे। टीम ने बिना किसी नुकसान के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और पाइथन को पकड़कर सुरक्षित स्थान छोड़ा गया