मांट: हॉस्पिटल आई युवती को नामजद ने भगा ले गए, रिपोर्ट दर्ज
Mat, Mathura | Nov 6, 2025 मांट थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती 28 अक्टूबर को सुबह दस बजे अपने भाई के साथ मांट के सरकारी अस्पताल में दांतों की बीमारी की दवा लेने आई थी,डॉक्टर ने कुछ दवा बाजार से लाने को कहा,भाई बाजार से दवा लेकर लौटा तो बहिन वहां नहीं थी।भाई ने बुलंदशहर जनपद निवासी सुशील,प्रेम सिंह व हरीश के खिलाफ बहिन को जबरन ले जाने की रिपोर्ट आज गुरुवार को दोपहर दो बजे दर्ज कराई।