बंदरा: सकरी मन गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने दो बुजुर्ग भाइयों से मारपीट की, पुलिस जांच कर रही है
मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत हत्था थाना क्षेत्र के सकरी मन गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो बुजुर्गों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित राम बहादुर सहनी ने शनिवार दोपहर करीब एक बजे में थाने में आवेदन देकर शिक़ायत किया है। रामबहादुर सहनी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हीरा सहनी नशे की हालत में गाली गलौज कर रहा था।