मधुबन: मधुबन एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाकर 3 वाहनों का चालान किया, 3 युवकों से बंध-पत्र भरवाकर हिदायत देकर छोड़ा
Madhuban, Mau | Oct 22, 2025 एंटी रोमियो टीम ने बुधवार दोपहर 12 बजे चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, मंदिरों पर चेकिंग की गई युवकों को चेतावनी दी गई और 3 वाहनों के चालान काटे गए। तेज गति और स्टंट करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान कुल दर्जन भर युवकों को चेतावनी दी गई तथा 3 लोगों से बंध-पत्र भरवाए गए। तीन सवारी बैठकर तेज गति व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने वाले।