चन्द्रपुरा: राज्य के दिवंगत पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो के पिता नेमनारायण महतो का अलरगो में निधन
राज्य के दिवंगत पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो के पिता नेमनारायण महतो (85 वर्ष) का निधन मंगलवार सुबह बोकारो स्टील सिटी स्थित मेडिकेंट अस्पताल में हो गया.वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए मेडिकेंट अस्पताल में ले गये थे. निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. सुबह अस्पताल से शव लाया गया. जिसके बाद महिलाएं व घर...