गोरमी: एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से शासकीय माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय के छात्रों ने विद्यालय को पॉलिथीन मुक्त किया
Gormi, Bhind | Sep 30, 2025 एसआरएफ फाऊंडेशन के सहयोग से शासकीय माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय के छात्रों ने मंगलवार को लगभग 1:00 बजे विद्यालय परिसर में बिखरी हुई पॉलिथीन को एकत्रित कर नष्ट किया। एवं रैली निकालकर दुकानदारों को पॉलिथीन बंद करके कागज की थैलियां का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। एवं एसआरएफ फाऊंडेशन की ओर से कागज की थैली वितरित की गई।