मिल्कीपुर: सर्किल के तीनों थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस, 35 शिकायतों में से 6 का निस्तारण हुआ
शनिवार को मिल्कीपुर सर्किल के थाना- इनायतनगर, खंडासा व कुमारगंज में अपरहण 2बजे तक थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। 35लोगो ने शिकायतें प्रस्तुत की। 6शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका। थाना इनायतनगर में एसडीएम सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी श्रीयस त्रिपाठी व थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने सुनवाई की। कुमारगंज में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश व नायब तहसीलदार मौजूद रहे