मां दुर्गा उत्सव समिति रेंज ऑफिस के सामने...
देवी मां की आराधना और भक्ति का ये महापर्व बनेगा पूरे बनखेड़ी नगर की शान.
मां दुर्गा उत्सव समिति रेंज ऑफिस के सामने बनखेड़ी द्वारा इस द्वितीय वर्ष में होने जा रहा है और भी भव्य आयोजन. झांकी की भव्यता, देवी मां की दिव्य प्रतिमाएं और विशाल देवीजागण के साथ भक्तों का अद्भुत उत्साह सब कुछ देखने लायक होगा! पंडाल का शुभारंभ हुआ और समिति के सदस्य दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. ये महापर्व बनेगा पूरे बनखेड़ी नगर की शान