फतुहा: मौनिया गंगा घाट पर जहानाबाद कोर्ट का 25 वर्षीय युवक गंगा में डूबा
Fatwah, Patna | Oct 13, 2025 मौनिया गंगा घाट पर जहानाबाद कोर्ट का रहने वाला एक युवक डूब गया है। इस बात की जानकारी तब हुई जब युवक के परिजन सोमवार की शाम नदी थाना पहुंचे। गंगा में डूबे युवक जहानाबाद कोर्ट के रहने वाला परमानंद चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है। रोशन कुमार की मां ने बताई की एक रिश्तेदार के दाह संस्कार में फतुहा शमशान घाट आया था। परिजन किसी को बिना सूचना के वापस लौट गए।