रामा: ग्राम गोमला के कृषक ने भावांतर योजना के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया
Rama, Jhabua | Oct 4, 2025 बैठक का मुख्य उद्देश्य भावांतर योजना अंतर्गत कृषकों को इस योजना हेतु जागरूक करना है, भावांतर योजना में शासन द्वारा सोयाबीन फसल का समर्थन मूल्य 5328 घोषित किया गया इस योजना हेतु कृषकों को सोसाइटी स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन पर या किसान ऐप के माध्यम से पंजीयन करवा सकते है ।