कांठ: ग्राम कासमपुर में बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, बाइक बरामद
थाना कांठ क्षेत्र के ग्राम कासमपुर निवासी फहीम पुत्र मनन ग्राम मुख्तियारपुर नवादा में 14 अक्टूबर को अपनी स्प्लेंडर बाइक से गया था। वाहन चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली थी और फरार हो गए थे। थाना कांठ पुलिस ने चोरी की बाइक सहित अभियुक्त तो कामिल पुत्र वहीद निवासी ग्राम धनपुरा थाना पकवाड़ा एवं रोहित कुमार पुत्र मुनिराज मोहल्ला फकीरगंज थाना कांठ को पकड़ लिया और बरामद