गिद्धौर: लोटार डैम में युवक डूबा, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित लोटार डैम छठ घाट में रविवार को करीब 4:30 बजे एक युवक डूब गया। युवक चतरा दिभा मोहल्ले का बताया जा रहा है, जो गिद्धौर के पहरा पंचायत स्थित पांडेयटांड़ गांव में चाचा ससुर के यहां जमीन लेकर रह रहा था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक लोटार डैम में मछली मारने गया था, जहां पैर फिसल जाने से वह डैम में डूब गया। बताया गया कि जहा