धोरैया: प्रखंड के बटसार, चंदाडीह समेत पांच पंचायतों में विवाह भवन का हुआ शिलान्यास
प्रखंड के बटसार,चंदाडीह,सिज्झत बलियास,पैर तथा भेलाय पंचायत में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे से विवाह भवन का शिलान्यास किया गया। बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शिलान्यास किया, जबकि स्थानीय स्तर पर बीडीओ अरविंद कुमार, बीपीआरओ अनुपम अनुराग सहित संबंधित पंचायत के मुखिया ने नींव रखी।