कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में 9 जनवरी को कलेक्ट्रेट में खनिज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनिज पट्टों एवं कम्पोजिट लाइसेंस की नीलामी प्रक्रिया को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खनिज नीलामी से पहले सभी वैधानिक प्रक्रियाओं को पूर्ण करना अनिवार्य होगा, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।