कोटा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार को पार्कों की टुट-फूट, दीवारों की मरम्मत हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर अमजद अहमद द्वारा पार्क की मरम्मत करवाकर नया गेट लगवाकर सुंदर बनाने का कार्य किया। इसके साथ-साथ 50 पौधे पार्क के लिए और भेजने की बात कही। प्रेमप्रकाश गर्ग एईएन, दिलखुश बैरवा जेईएन का भी कॉलोनीवासियों ने आभार व्यक्त किया।