सिंगरौली: अजगुढ गांव के तालाब में नहाते समय डूबने से युवक की मौत, एसडीआरएफ ने शव निकाला
बुधवार को मोरवा थाना क्षेत्रांर्गत अजगुढ़ में तलाब में नहाते समय गहराई में चले जाने से एक 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव को निकलवाने के प्रयास में जूट गई। लेकिन तालाब काफी गहरे होने से दिक्कते आने पर वैढ़न से एसडीआरएफ की टीम बुलाकर शव को करीब 5 बजे बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को प