जगदलपुर: जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में स्थानीय लोक कलाकारों से सजी तीसरी शाम, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन मंगलवार को जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक यादगार शाम दर्ज की गई। इस अवसर पर कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की लोककला और आधुनिक कला का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।