गिर्वा: उदयपुर में फिर लेपर्ड का आतंक, कुराबड़ में कच्चे घर में घुसा, ग्रामीणों ने किया बंद
Girwa, Udaipur | Nov 2, 2025 उदयपुर के कुराबड़ इलाके में दूसरे दिन फिर लेपर्ड देखने को मिला। सुबह करीब 6:30 बजे वसु पंचायत के रूणिचा गांव में लेपर्ड खेतों से होते हुए बस्ती में आ गया और एक कच्चे घर में घुस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घर का गेट बंद कर दिया और लेपर्ड अंदर कैद हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम पिंजरा लेकर पहुंच गई है।