बलियापुर: कुसमाटाड में जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू करने के लिए हुई बैठक
बलियापुर में बीते दिनों कुसमाटांड़ पानी प्लांट में चोरों द्वार पानी प्लांट में अवस्थित ट्रांसफार्मर को चोरी हो जाने से बलियापुर के ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेस 2 फेल हो गया जिससे 12 पंचायत के 27गांव के 4000 ग्रामीण पाइप लाइन के पानी से वंचित हो गए। लोग पानी के लिए त्राहिमाम करने लगे। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी के प्लांट पहुंचे