बस्तर: लामकेर में किसान पाठशाला का आयोजन, किसानों को जैविक खाद की कम लागत में तैयार करने की दी जानकारी
Bastar, Bastar | Oct 28, 2025 बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लामकेर के पंचायत भवन में BRLF के माध्यम से बस्तर सेवक मंडल द्वारा हाई इक्पेक्ट मेगा वाटर सेड परियोजना के तहत PRA सहभागिता ग्रामीण मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें ग्राम के कार्ययोजना एवं सामाजिक मानचित्र संसाधन मानचित्र मौसमी मानचित्र बनाया गया साथ ही किसान पाठशाला का भी आयोजन किया गया था कृषि विशेषज्ञ सुनील कुमार ठाकुर