शामली डीएम अरविंद कुमार चौहान ने प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्राथमिक विद्यालय चौंधाहेड़ी और कंपोजिट विद्यालय नौनांगली का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय चौंधाहेड़ी में 3 शिक्षकों में से दो उपस्थित मिले, जबकि एक के आकस्मिक अवकाश पर होने की बात सामने आई। नामांकित 61 बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही।