कैराना: एमडीए के जेई ने धमकी देने के आरोप में सभासद पति के खिलाफ कैराना कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अवनीश कुमार ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि नगर के पानीपत रोड पर नायरा पेट्रोल पंप से पहले अखलाक प्रधान और सन्नी जैन द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के प्लॉटिंग की गई थी, जिस पर विभाग द्वारा चार अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद कार्रवाई करने टीम पहुंची थी।