बटियागढ़: फतेहपुर तिराहे पर खड़ी डायल 112 से टकराए बाइक सवार, हादसा टला
फतेहपुर तिराहे पर खड़ी डायल 112 सेवा से बाइक सवार लोग पीछे से टकरा गए गनीमत रही घटना में किसी को चोट नहीं आई और हादसा टल गया..आज शनिवार रात करीब 8 बजे हादसे के बाद डायल 112 सेवा में तैनात पायलट और आरक्षक ने बाइक सवारों को समझाइए दी