जामताड़ा: गांडेय रोड पर पटना से जामताड़ा लौट रहे 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
पटना से जामताड़ा लॉटरी है 5 साइबर अपराधी को गांडेय के पास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार दिन के 12:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पटना से खरीदारी कर 57 अपराधी गिरिडीह के रास्ते से जामताड़ा आ रहे हैं जिसके बाद पांचो को गांडेय के पास गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है इन लोगों के पास से 10 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित अन्य सामान बराबर हुए हैं।