कटंगी: भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए रहवासियों ने लगाया अवरोधक, शिकायत पर सड़क पर उतरे वार्डवासी
सकरी गलियों में भारी वाहनों की आवाजाही से परेशान होकर कटंगी शहर के वार्ड क्रमांक 08, 09 और 15 के स्थानीय रहवासियों ने एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। जबकि शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने इन वार्डों की गलियों के प्रवेश मार्ग पर अवरोधक लगा दिया है।