कुचामन सिटी: व्यापारी की हत्या करने वाले आरोपियों ने तिरुपति में करवाया मुंडन, लोकल ट्रेन और बस में किया सफर, बंगाल से गिरफ्तार
कुचामन के व्यापारी रमेश रूलानिया की जिम के अंदर गोली हत्या करने के आरोपियों ने पहले लोकल ट्रेन और बस में सफल लगातार 8 दिनों तक किया। इसके बाद आरोपियों ने तिरुपति में जाकर मुंडन करवाया। झारखंड के रास्ते से होकर तीन आरोपी बंगाल पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी मामले में अभी भी फरार है।