कहलगांव: दिवाकर यादव के बासा से पंचायत भवन तक विधायक निधि से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन
कहलगांव विधानसभा अंतर्गत सन्हौला प्रखंड के ग्राम धुआबे में दिवाकर यादव जी के बासा से पंचायत भवन होते हुए मुख्य सड़क तक विधायक निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन शनिवार को दोपहर 3:30 संविधान आदत के द्वारा किया गया