सैदपुर: सेमरौल में खुशियों के बीच मातम, छठ में शामिल होने मायके आई विवाहिता के बेटे की डूबकर मौत, भतीजे को लोगों ने बचाया
सादात थाना क्षेत्र के दलीपराय पट्टी गाँव में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारियों में जुटे परिवार में एक बच्चे का जीवन ही डूब गया। रविवार की देर शाम अपनी भाभी द्वारा किए जाने वाले छठ पूजा में सम्मिलित होने के लिए अपने मायके आई विवाहिता के 13 वर्षीय बेटे की सेमरौल स्थित अमृत सरोवर में डूबने से हृदयविदारक मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।