सेपउ: सरकारी विद्यालय की जर्जर इमारत भरभरा कर ढह गई
Sepau, Dholpur | Sep 25, 2025 सैपऊ के दुबेपुरा गांव में गुरुवार को राजकीय विद्यालय की जर्जर इमारत ढह गई है। विद्यालय समय में ही कमरों के बाहर बने बरामदे की पट्टियां अचानक भरभरा कर ढहने से हडकंप मच गया। स्टाफ सहित नन्हे मुन्ने बच्चे घटना से काफी भयभीत दिखे, हालांकि जर्जर इमारत में कक्षाएं संचालित नहीं थी। गनीमत रही कि वहां आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।