इंदौरा: पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण मंड मियानी के वार्ड एक के हालात हुए खराब, प्रधान ने सरकार से सहायता की अपील की
Indora, Kangra | Sep 15, 2025 पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण मंड मियानी पंचायत के बार्ड नंबर एक के हालात भी खराब हो गए हैं. जिसका वीडिया सोमबार शाम. करीब पांच बजे सामने आया जिसमे पंचायत प्रधान काशमदीन ने सरकार से सहायता को अपील क़ी है. उनका कहना रहा कि बार पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण पंचायत मंड मियानी में बार्ड नंबर एक क़ी काफ़ी जमीन पानी में वह गईं है.