अमरपुर: एनडीए और राजद समर्थकों में भिड़ंत, रिपोर्टर को कैमरा बंद करने पर किया मजबूर किया गया
Amarpur, Banka | Oct 1, 2025 एनडीए-राजद समर्थकों में भिड़ंत, रिपोर्टर कैमरा बंद करने को हुआ मजबूर। चुनावी गरमाहट के बीच अमरपुर में एनडीए और राजद समर्थकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। नारेबाजी से शुरू हुआ मामला धक्का-मुक्की तक पहुंचा। हालात बिगड़ते देख रिपोर्टर को कैमरा बंद कर मौके से भागना पड़ा।