डलमऊ: मुराईबाग में फल का ठेला लगाने वाला युवक ठगी का शिकार, ठग ₹5000 लेकर हुआ फरार
रविवार को समय लगभग 3बजे डलमऊ कस्बे के खटिकाना मोहल्ले के बॉबी सोनकर ने बताया कि मैं फल का ठेला लगाता हूं। मेरे ठेले पर एक व्यक्ति आया और मुझसे फलों के दाम पूछने लगा उसके बाद वह मेरे पीछे आकर रुमाल मेरे मुंह पर झटक दिया और मेरे सारे पैसे ले लिए,जब तक मैं कुछ समझ पाता तब तक वह चला गया। जब मुझे सही से पता चल तो मैंने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया