आमेर: अमरसर थाना पुलिस ने सोने की मुर्किया चोरी की वारदात का किया खुलासा, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Amber, Jaipur | Sep 21, 2025 जयपुर ग्रामीण के अमरसर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए थड़ी की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग को नारियल पानी में नशीली पदार्थ मिलाकर बेहोश कर कानों से सोने की मुर्किया निकाल कर ले जाने की वारदात का खुलासा किया इस दौरान सागरमल स्वामी को गिरफ्तार किया फिलहाल पुलिस जांच कर रही है