बरहेट: सिमलढाब में किसानों के लिए गेहूं बीज का वितरण, किसान उठा रहे योजना का लाभ
मंगलवार को सीमलढाब गांव में किसानों के बीच गेहूं बीज का किया गया वितरण । कई गांव के किसानों ने सरकार द्वारा गेहूं के बीज में दिए गए छुट का उठाया लाभ। प्रतिबोरी 40 किलो पर ₹800 में उपलब्ध कराया जा रहा है बीज। वितरक वीरेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि अब तक लगभग 130 किसानों के बीच गेहूँ बीज का वितरण किया जा चुका है।