जावरा: गौ मांस को कर मुक्त घोषित करने पर आपत्ति, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार ठाकुर को ज्ञापन सौंपा
Jaora, Ratlam | Sep 25, 2025 आज गुरुवार दिनांक 25 सितंबर 2025 को समय दोपहर 1:35 बजे, जावरा एसडीम कार्यालय में विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार ठाकुर को सौपा जिसमें बताया है कि, हाल ही में जारी आधि सूचना द्वारा गो मांस को करमुक्त घोषित करने संबंधी पर आपत्ति की गई है।जिसमें आदेश तुरंत निरस्त किया जाए। गो मांस पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाना चाहिए ।