डूंगला: स्थानीय विधायक एव सहकारिता मंत्री दक ने जयपुर आवास पर राजस्थान तिलम संघ के व्यवस्थापकों से भेंट की।
स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने आज जयपुर स्थित आवास पर आये राजस्थान तिलम संघ के व्यवस्थापकों से शिष्टाचार भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु आश्वस्त किया। जिस पर राजस्थान तिलम संघ के व्यवस्थापकों ने मंत्री दक का आभार जताया।