गुरूर: ग्राम फागुन्दाह की सावित्री दासी ने देहदान कर समाज में दी मिसाल
Gurur, Balod | Sep 20, 2025 डॉक्टरों की उपस्थिति मे पार्थिव शरीर को राजनांदगांव मे अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सालय के लिए सम्मान पूर्वक रवाना किया गया, परिवार के इस फैसले का उद्देश्य, मेडिकल के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है ताकि वे भविष्य मे कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा कर सके।