चास: मामरकुदर इजरी नदी के जल को दूषित करने के खिलाफ बालू माफिया के विरुद्ध नदी में तीन दिवसीय धरना शुरू
Chas, Bokaro | Nov 26, 2025 मामरकुदर इजरी नदी के जल को बालू माफिया द्वारा दूषित करने के खिलाफ तीन दिवसीय धरना नदी के पानी में बुधवार को 11 बजे सुबह शुरू हो गया।इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं।इस मौके पर युवा समाजसेवी राकेश शर्मा ने बताया कि बालू माफिया के द्वारा पानी को दूषित करने के खिलाफ धरना तीन दिनों तक नदी के पानी में चलेगा।